Israel की Iran में बड़ी कार्रवाई, हमास चीफ इस्माइल हानिया को मार गिराया…

ईरान के IRGC ने एक बयान में बताया कि तेहरान में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया के आवास को निशाना बनाकर हत्या कर दी गई है।

इजरायल ने 7 अक्टूबर का बदला लेते हुए बेरूत में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमला करके हमास चीफ को मार गिराया है। इस बात की जानकारी खुद हमास ने दी है। जिसके तहत ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई है।

वहीं, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने भी एक बयान जारी किया है। जिसमें उसके द्वारा ये पुष्टि की गई है कि तेहरान में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया के आवास को निशाना बनाकर उनकी और उनके एक अंगरक्षक की हत्या कर दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि इजरायल की खुफिया संस्था मोसाद ने ईरान के भीतर घुसकर ये हमला किया और इस हत्या को अंजाम दिया है।

गौरतलब है कि हाल ही में इजरायली सुरक्षाबलों ने हानिया के तीन बेटों को गाजा पट्टी पर एयर स्ट्राइक करके मार गिराया था। इजरायली सेना IDF ने इस मामले पर बयान देते हुए बताया था कि हानिया के तीन बेटे आमिर, हाजेम और मोहम्मद गाजा में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने जा रहे थे, तभी तीनों हवाई हमलों की चपेट में आ गए।

दरअसल, इजरायल और हमास के बीच बीते 7 अक्टूबर 2023 से ये जंग जारी है। जब हमास ने सबसे पहले इजरायल पर हमला कर 1200 इजराइलियों को मार डाला था। इस बीच हमास ने करीब 250 नागरिकों को बंधक बनाया था। आज भी ऐसा दावा किया जाता है कि हमास के पास अब भी 150 बंधक मौजूद है। दूसरी तरफ हमास दावा करता है कि इजरायल के तरफ से किये गए हमलों में अब तक 39 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है। 

Related Articles

Back to top button