
कुछ भी हो सकता है। कुछ असंभव नहीं है। ऐसी बाते आपने खूब सुने होंगे। इसे ही चरितार्थ करने वाली एक घटना मेरठ में घटित हुई। जहां चार बच्चों की मां प्रेमी संग फरार हो गई। ऐसे ही नहीं भागी बल्कि अपने साथ में घर में रखे जेवर लेकर भागी है। मिली जानकारी के अनुसार पड़ोस में काम करने आये प्लम्बर से उसका प्रेम-प्रसंग था।
मेरठ – प्रेमी संग चार बच्चों की मां फरार
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) July 31, 2024
➡पड़ोस में काम करने आये प्लम्बर से प्रेम-प्रसंग
➡घर में रखी नगदी,जेवरात साथ ले गई पत्नी
➡थानेदार ने पीड़ित पति को थाने से भगाया
➡बच्चों संग पति ने SSP से लगाई मदद की गुहार
➡थाना मेडिकल क्षेत्र के गढ़ रोड का मामला#Meerut |… pic.twitter.com/pJHPvz5qqj
यह पूरा मामला मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के गढ़ रोड का है। बताया जा रहा है कि महिला घर में रखी नगदी, जेवरात अपने साथ ले गई। जब पति थाने में शिकायत करने पहुंचा तो थानेदार ने उसे थाने से भगा दिया है। इसके बाद परेशान पति बच्चों संग SSP से लगाई मदद की गुहार लगाई।









