ICC T20I Rankings: यशस्वी जायसवाल ने लगाई लंबी छलांग, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को छोड़ा पीछे

T20I मेंस क्रिकेट की बल्लेबाजों की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल के अलावा टॉप 10 की लिस्ट में रुतुराज गायकवाड़ का भी नाम दर्ज है।

ICC T20I Rankings: श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे T20 मैच में भारत ने सुपर ओवर में शानदार जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने 3-0 से सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया। इसी बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) की T20I क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग लिस्ट जारी की गई है। जिसमें भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को तगड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने रैंकिंग लिस्ट में लंबी छलांग लगाई है। हालांकि, सूर्यकुमार यादव को रैकिंग लिस्ट में खासा फायदा नहीं हुआ है। वह अभी दूसरे पायदान पर बरकरार हैं।

यशस्वी जायसवाल ने लगाई लंबी छलांग

भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने T20I मेंस क्रिकेट की बल्लेबाजों की लिस्ट में लंबी छलांग लगाई है। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में जारी रैंकिंग लिस्ट के मुताबिक यशस्वी जायसवाल को दो पायदान का फायदा हुआ है। वह इस लिस्ट में चौथे पायदान पर आ गए हैं। आपको बता दें T20I मेंस क्रिकेट की बल्लेबाजों की लिस्ट में उनकी रेटिंग 757 है। वहीं बात करें बाबर आजम की तो 755 की रेटिंग के साथ 5वें नंबर पर और 746 की रेटिंग के साथ 6वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

रुतुराज गायकवाड़ भी टॉप 10 में शामिल

T20I मेंस क्रिकेट की बल्लेबाजों की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल के अलावा टॉप 10 की लिस्ट में रुतुराज गायकवाड़ का भी नाम दर्ज है। वह इस लिस्ट में 664 की रेटिंग के साथ 8वें पायदान पर हैं। वहीं, इंग्लैंड के खिलाड़ी जोस बटलर 716 की रेटिंग के साथ 7वें पायदान पर हैं।

T20I मेंस क्रिकेट में टॉप 5 बल्लेबाज

  • ट्रैविस हेड- 844 रेटिंग- ऑस्ट्रेलिया
  • सूर्यकुमार यादव- 805 रेटिंग- भारत
  • फिल साल्ट- 797 रेटिंग- इंग्लैंड
  • यशस्वी जायसवाल- 757 रेटिंग- भारत
  • बाबर आजम- 755 रेटिंग- पाकिस्तान

Related Articles

Back to top button