UPSC ने ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ की सख्त कार्रवाई, रद्द की उम्मीदवारी, भविष्य में नहीं दे पाएंगी कोई भी परीक्षा

UPSC ने पूजा खेडकर खिलाफ उम्मीदवारी रद्द करने की कार्रवाई उनके सभी डाक्यूमेंट्स की सही तरीके से जांच के बाद की। इस दौरान उन्हें 2022 सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) की के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। आयोग ने पूजा खेडकर की 2022 सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) की उम्मीदवारी को रद्द कर दी है। साथ ही भविष्य में किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दी है, जिससे वह अब किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएँगी। आयोग ने यह कार्रवाई बुधवार 31 जुलाई को की।

डाक्यूमेंट्स की जांच के बाद की कार्रवाई

UPSC ने पूजा खेडकर खिलाफ उम्मीदवारी रद्द करने की कार्रवाई उनके सभी डाक्यूमेंट्स की सही तरीके से जांच के बाद की। इस दौरान उन्हें 2022 सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) की के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया। वहीं, ट्रेनी IAS के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में जमानत अर्जी को लेकर दिल्ली के एक न्यायालय में सुनवाई चल रही है, जिस पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश देवेंद्र कुमार जंगला फैसला को सुरक्षित कर लिया है, जोकि 1 अगस्त को फैसला आ सकता है।

जानें पूरा मामला

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर यह आरोप लगा है कि उन्होंने UPSC सीएसई परीक्षा पास करने के लिए ओबीसी और दिव्यांग कोटे का गलत उपयोग की थी। जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। इस दौरान UPSC ने बताया था कि अगर वो मामले में दोषी पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं आयोग की तरफ से उनकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button