उत्तराखंड में प्रकृति का कहर, बादल फटने से बह गया होटल, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड के ऊखीमठ केदारनाथ पैदल मार्ग में भीम बली के गदेरे में बादल फट गया। भारी मात्रा मलबा पैदल मार्ग पर आ गया।

टिहरी जनपद के घनसाली के जखन्याली के पास नौताड़ गदेरे में बादल फटने से गदेरे के पास एक होटल बह गया। मुयाल गांव में घनसाली-चिरबिटिया मोटर मार्ग को जोड़ने वाली पुलिया भी बह गई। 5-6 गाड़ियां बहाने की सूचना है। मौके पर एसडीआरएफ, तहसील, पुलिस प्रशासन बचाव कार्य में जुटे हैं।

बता दें कि यह पूरा मामला घनसाली के जखन्याली के पास नौताड़ गदेरे का है। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटे को घायल को पिलखी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

उत्तराखंड के ऊखीमठ केदारनाथ पैदल मार्ग में भीम बली के गदेरे में बादल फट गया। भारी मात्रा मलबा पैदल मार्ग पर आ गया। जिसके चलते सड़क 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी वजह से भारी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।  पैदल मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई है। 150 से 200 तीर्थ यात्री फंसे हुए हैं। तीन लोगों के लापता होने की सूचना मिली है। प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। 

Related Articles

Back to top button