पेरिस ओलंपिक 2024 के 6ठें दिन भारत की झोली में एक और मेडल आया है। इस बार स्वपनिल कुसाले ने ओलंपिक डेब्यू में पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में ब्रॉन्ज मेडल मिला है। इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया। दरअसल, स्वपनिल इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं। इसके अलावा वह ओलंपिक में मेडल जीतने वाले 7वें भारतीय निशानेबाज हो गए हैं।
भारत का तीसरा ब्रॉन्ज मेडल
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का ये तीसरा मेडल है। इससे पहले मनु भाकर और सरबजोत की जोड़ी ने देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था। आपको बता दें स्वपनिल कुसाले ने 422.1 स्कोर के साथ मेडल जीता। वहीं चीन की के. लियू. युकुन 594 स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता है, जबकि 461.3 स्कोर के साथ कुलिस सेरी ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।
पीएम मोदी ने स्वपनिल को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि स्वप्निल कुसाले का असाधारण प्रदर्शन! इसके अलावा उन्होंने लिखा कि पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। साथ ही लिखा कि इससे हर भारतीय खुश है।
सीएम योगी ने दी बधाई
सीएम योगी ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए स्वप्निल कुसाले को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर हार्दिक बधाई दी है। इस दौरान उन्होंने लिखा कि यह ऐतिहासिक विजय असाधारण खेल कौशल का प्रतिफल है। यह जीत देश के असंख्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। सात ही लिखा कि वैश्विक मंच पर भारत को गौरवान्वित किया।