Raebareli News: पारिवारिक कलह से परेशान बुजुर्ग ने आत्महत्या करने का किया प्रयास, युवक ने गंगा नदी में कूदकर बचाई जान

बुजुर्ग पारिवारिक कलह के चलते बहुत नाराज था। इसके चलते आत्महत्या करने के लिए वह गंगा नदी में कूदा था। वहीं, बाहर सुरक्षित बाहर निकालने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई।

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ एक बुजुर्ग ने गंगा नदी में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया। लेकिन गनीमत रही कि गंगा घाट में मौजूद एक युवक समय रहते गंगा नदी में छलांग लगा कर बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

युवक ने नदी में कूदकर बचाई जान

दरअसल, पूरा मामला रायबरेली जिले सरेनी थाना क्षेत्र के गेगासों गंगाघाट का है। जहां फतेहपुर जिले के निवासी एक बजुर्ग रामदत्त अपने परिवार से नाराज होकर गंगा घाट पहुंचा था। इस दौरान वह गंगा नदी में कूद गया। जब उसे डूबते हुए लोगों ने देखा तो घाट पर मौजूद अंकित नाम के एक युवक ने अपनी जान जोखिम में डालकर बुजुर्ग को बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गया। जिसके बाद युवक ने बुजुर्ग को गंगा नदी से सुरक्षित बाहर निकाला।

पारिवारिक कलह से था परेशान

आपको बता दें बुजुर्ग पारिवारिक कलह के चलते बहुत नाराज था। इसके चलते आत्महत्या करने के लिए वह गंगा नदी में कूदा था। वहीं, बाहर सुरक्षित बाहर निकालने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा उसका नाम पता पूछा गया। उसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने बुजुर्ग रामदत्त को सौंप दिया।

Related Articles

Back to top button