श्रीलंका के खिलाफ काला बैंड बांधकर मैदान पर क्यों उतरे भारतीय खिलाड़ी, जानें वजह

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही है। इस दौरान भारतीय टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने हाथ में काला बैंड बांधी हुई है।

भारत-श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला आज यानी शुक्रवार को कोलंबो के आर. प्रेमादासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टेस्ट जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। वहीं, गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम अपने बांह पर काले बैंड बांधी हुई दिखाई दी। आइए जानते हैं कि भारतीय टीम के ऐसा करने के पीछे का क्या कारण है।

बांह में काला बैंड को बांधकर उतरी भारतीय टीम

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही है। इस दौरान भारतीय टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने हाथ में काला बैंड बांधी हुई है। ऐसा भारतीय टीम की तरफ से इसलिए किया गया है क्योंकि हाल ही भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल और पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ की मृत्यु हो गई थी। भारतीय टीम ने शोक जताने के लिए काला बैंड बांधकर स्टेडियम में उतरी है।

कैंसर से पीड़ित थे अंशुमान गायकवाड़

पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज लंदन में चल रहा था। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 1 करोड़ रूपए भी देने का ऐलान किया था। लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी।

गायकवाड़ का क्रिकेट करियर

दिवंगत खिलाड़ी अंशुमन गायकवाड़ ने साल 1974 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने 1974-84 के बीच कुल 40 टेस्ट मैच और 15 एकदिवसीय मैच खेला। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने कुल 1985 रन बनाए हैं, जिसमें अंशुमान गायकवाड़ ने 2 शतकीय और 10 अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं वनडे मैच में कुल 269 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतकीय पारी खेली।

Related Articles

Back to top button