मुजफ्फरनगर में दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीसरा आरोपी फरार है. पुलिस की कार्रवाई के बाद दोनो आरोपी थाने में पुलिसवालों के कंधों पर टंगे हुए दिखाई दिये. तीनों बदमाशों ने कोचिंग गयी छात्राओं से छेड़छाड़ के बाद उन्हें गोली मारने की धमकी दी थी.
शुक्रवार को गांधी कालोनी में कोचिंग गयी छात्राओं को तीन नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी. दिनदहाड़े कोचिंग सेंटर के बाहर छात्राओं से छेड़छाड़ की गयी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये. एक छात्रा ने अपने पिता से इस बारे में शिकायत की जिसके बाद मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर बदमाशों की परिजनों ने तलाश की.
यह वारदात उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल की कालोनी में हुई है.
वारदात के बाद बदमाश शहर में ही घूम रहे थे. छात्राओं के परिजनों ने स्थानीय पार्षद की मदद से उन्हें बाजर में ही रोका. पकड़े जाने के डर से बदमाश बाइक को बाजार में छोड़कर भाग गये. इसके बाद परिजनों ने बाइक को पुलिस के सुपुर्द किया और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों की पहचान की और गिरफ्तार कर लिया.
तीसरा आरोपी अभी फरार है. एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति के मुताबिक तीसरे आरोपी की शिनाख्त कर ली गयी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें अलग-अलग जगहों पर दबिश दे रही है.
पुलिस ने कोचिंग सेंटर पर हुई वारदात की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की है. इस दौरान तीनों आरोपियों ने अपने चेहरे गमछों से ढक रखे है. पीड़िता ने बताया कि उन्हें बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी थी और अपने एक साथी से तमंचा निकालने के लिए कहा था. इसके बाद छात्राएं बदमाशों के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए खड़ी हो गयी.
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के दो वीडियो जारी किये है. इनमें दोनों आरोपी अलग-अलग पुलिसवालों के कंधों पर टंगे हुए खींचते दिखाई दे रहे है. आरोपियों के चेहरों पर भयंकर दर्द की पीड़ा परिलक्षित होती है. उनके घुटने इस लायक नही दिखते जिससे वह पैरों के सहारे जमीन पर खड़े होकर चल सके.
गिरफ्तार किये गये आरोपी आदर्श कालोनी की उज्जवल और गंगा बिहार कालोनी का शोभित है. तीसरे बदमाश की पहचान अभी पुलिस ने छिपाई हुई है.
Report- Sachin Tyagi