
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोरदार तैयारियों में जुटी हुई हैं। एक तरफ सपा – कांग्रेस में सीट बंटबारे को लेकर बैठक और विचार विमर्श जारी है। दूसरी तरफ एनडीए में भी पार्टियां सीटों की मांग कर रही हैं। सूत्रों के हवाले खबर आ रही है कि बीजेपी उपचुनाव में आरएलडी को एक सीट दे सकती है।
उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने कवायद तेज कर दी है। बीजेपी रालोद को एक सीट दे सकती है जबकि सूत्रों से खबर आ रही है कि RLD ने BJP से 2 सीटों की दावेदारी की है। भाजपा मीरापुर सीट आरएलडी को देने के पक्ष में हैं।
बतादें कि मीरापुर सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले आरएलडी के चंदन चौहान विधायक थे। लोकसभा चुनाव में जीत मिलने के बाद से अब वे सांसद बन गए है। भाजपा इसी सीट को फिर से भाजपा को देने के मूड में है।








