
लखीमपुर में छुट्टा जानवरों के विवाद में 2 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
दरअसल, लखीमपुर के भीरा थाना क्षेत्र के रणा देवरिया गांव में छुट्टा जानवरों के विवाद में 2 पक्षों में लाठियां चली. इस मारपीट में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.सभी गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. कहा जा रहा है कि छुट्टा जानवरों के विवाद के साथ-साथ पुरानी रंजिश की वजह से भी मारपीट हुई थी. अलग-अलग जातियों में खूनी संघर्ष से गांव में तनाव का माहौल है.
वहीं तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात है. इसके अलावा बता दें कि इलाज के दौरान रामजीत सिंह, गुड्डू सिंह की मौत हो गई.दबंगों ने घर में घुसकर महिला, बच्चों की भी पिटाई की.फिलहाल इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.









