काशी विश्वनाथ मंदिर के पास 100 साल पुराना मकान गिरा, एक की मौत, दो गंभीर

सीएम योगी ने मामले को संज्ञान में लिया है। राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम और सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी घायलों का हालचाल लिया।

वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर के के गेट नंबर चार के पास 100 साल पुराना दो मकान गिर गया है। मलबे में कुल 9 लोग दबे थे। इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस का कहना है कि सभी को निकाल लिया गया है। सभी को मंडलीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां एक महिला के मौत की खबर सामने आ रही है। छह लोगों का इलाज जारी है। इसमें एक महिला सिपाही भी शामिल है। जिसे ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीमें जांच में जुटी हैं। घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

सीएम योगी ने मामले को संज्ञान में लिया है। राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम और सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी घायलों का हालचाल लिया।

Related Articles

Back to top button