UP उपचुनाव के लिए BJP की स्पेशल Team 30 तैयार, सीएम-डिप्टी सीएम संभालेंगे इन सीटों की कमान…

बीते सोमवार को राजधानी लखनऊ में सीएम आवास पांच कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री ने उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मीटिंग बुलाई...

यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में जीत पाने के लिए भाजपा ने अब अपनी कमर कश ली है। जिसके तहत अब जीत का जिम्मा भाजपा की कोर कमेटी को सौंपा गया है। सोमवार यानी 6 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास पर हुई महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें ये तय किया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री संगठन दो-दो सीटों की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी के साथ ये लोग अपनी-अपनी सीटों पर रात्रि प्रवास भी करेंगे।

सीएम आवास पर हुई बैठक

दरअसल, बीते सोमवार को राजधानी लखनऊ में सीएम आवास पांच कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री ने उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मीटिंग बुलाई थी। जिसमें सीएम के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री भी एक साथ शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री को दो-दो विधानसभाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

CM Yogi संभालेंगे इन विधानसभाओं की जिम्मेदारी

मिली जानकारी के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या की मिल्कीपुर व अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा की जिम्मेदारी ली है। इसी सिलसिले में आज यानी मंगलवार को वो अयोध्या जा रहे हैं। खबर है कि वह वहां रात्रि प्रवास भी करेंगे। वहीं इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिपरिषद के अपने 30 सहयोगियों को विधानसभावार जिम्मेदारी सौंपी है। बैठक में इसी टीम 30 में शामिल मंत्रियों से उनके प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्र का फीडबैक भी लिया गया।

संगठन के इन नेताओं को भी दी गई जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के साथ उपचुनाव वाली विधानसभा में संगठन के नेताओं को भी लगा दिया गया है। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष व महामंत्री शामिल हैं। इन सभी लोगों को यूपी के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की ओर से जिम्मेदारी दी गई है।

बता दें, यूपी के विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है। इन सीटों में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, कुंदरकी, करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी व सीसामऊ सीट शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button