Ind vs SL: 27 साल पुराना रिकॉर्ड दांव पर, तीसरा मैच हर हाल में जीतना चाहेगी भारतीय टीम

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दोनों वनडे मैचों में भारत की बल्लेबाजी खास नहीं रह है। पहले मैच जहाँ टाई हो गया वहीं, दूसरे मुकाबले में टीम को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

भारत-श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसमें मेजबान टी 1-0 से बढ़त बनाई हुई है। वही, तीसरा मुकाबला 7 अगस्त को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम तीसरा मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेगी, क्योंकि अगर टीम मैच हार जाएगी तो वह अपने 27 साल के रिकॉर्ड को बरकरार नहीं रख पाएगी।

27 साल पुराना है रिकॉर्ड

भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि अगर टीम यह मुकाबला हार जाएगी तो 27 पुराने रिकॉर्ड को बरकरार नहीं रख पाएगी। आपको बता दें 27 साल से भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ कोई भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज हारी नहीं है। 1997 में सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को अर्जुन रणतुंगा की अगुवाई में श्रीलंका टीम ने 3-0 से सीरीज हरा दिया था। तब से लेकर आज तक भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। इस बीच दोनों टीमों के बीच 11 द्विपक्षीय मुकाबले खेले गए हैं और हर सीरीज में नतीजा भारत के पक्ष में रहा है।

ऐसा रहा दो मैचों का हाल

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दोनों वनडे मैचों में भारत की बल्लेबाजी खास नहीं रह है। पहले मैच जहाँ टाई हो गया वहीं, दूसरे मुकाबले में टीम को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला ज्यादा नहीं चल पाय। आपको बता दें रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरूआत देते हैं। लेकिन मिडिल आर्डर अपनी भूमिका बखूबी नहीं निभा पाता है। दोनों वनडे मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा था।

Related Articles

Back to top button