
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बन गई है। उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए टिकट मिल गया है। इसी के साथ हैरिस प्रमुख पार्टी से राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी का टिकट पाने वाली पहली भारतीय-अफ्रीकी महिला हो गई हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उनका मुकाबला पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगा। ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनाया गया है।
पांच दिवसीय ऑनलाइन मतदान के बाद उम्मीदवारी का ऐलान
कमला हैरिस को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में आधिकारिक उम्मीदवार पांच दिवसीय ऑनलाइनल मतदान के बाद बनाया गया। इस मतदान प्रक्रिया में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के 4,567 डेलीगेट शामिल हुए थे। इसके बाद से हैरिस को सत्तारूढ़ दल डेमोक्रेटिक पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार बना दिया गया है।
नवंबर महीने में होना है चुनाव
गौरतलब है कि बीते महीने राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आगामी चुनाव में राष्ट्रपति की दौड़ से बाहर होने का ऐलान किया था। जिसके बाद डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से 2024 में होने वाले चुनाव में राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया गया था। आपको बता दें अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव नवंबर महीने में होगा। जिसके लिए बीते शुक्रवार को डेमोक्रेटिक पार्टी ने आधिकारिक रूप से अपना उम्मीदवार बनाया था।









