पूर्व पीएम शेख हसीना को ब्रिटेन से लगा बड़ा झटका, अमेरिका ने वीजा किया रद्द

प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद खबर यह थी कि शेख हसीना लंदन जा सकती हैं। लेकिन ब्रिटेन सरकार की तरफ से कोई उन्हें राजनीतिक शरण देने को लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में छात्र आंदोलन उग्र हो गया। सोमवार को शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भागना पड़ा। इसके बाद आंदोलनकारियों ने पीएम आवास में घुसकर जमकर हंगामा किया। साथ ही संसद भवन में जमकर तोड़फोड़ के साथ नारेबाजी की गई। इसके अलावा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और उनके धार्मिक स्थलों पर आंदोलनकारियों द्वारा हमला किया जा रहा है। वहीं, देश छोड़कर शेख हसीना ने भारत का शरण लिया है। वहीं ये कयास लगाया जा रहा था कि वो किसी यूरोपीय देश में शरण ले सकती हैं। लेकिन अमेरिका ने उन्हें बड़ा झटका दिया है। साथ ही ब्रिटेन की तरफ से कोई उम्मीद नहीं लग रही है। फिलहाल वह अभी भारत में किसी सेफ जगह पर हैं।

अमेरिका ने रद्द किया वीजा

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को अमेरिका की तरफ से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, यूएसए ने उनका वीजा रद्द कर दिया है। जिसकी वजह से अब उन्हें अमेरिका में एंट्री नहीं मिल सकती है। इसके साथ ही आवामी लीग पार्टी के अन्य नेताओं के भी वीजा को रद्द कर दिया गया है। इसको लेकर ढाका स्थित अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी कानून के तहत वीजा रिकॉर्ड गोपनीय होता है, जिसके कारण व्यक्तिगत वीजा के मामलों में बातचीत नहीं कर सकते हैं।

ब्रिटेन से लगा झटका

प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद खबर यह थी कि शेख हसीना लंदन जा सकती हैं। लेकिन ब्रिटेन सरकार की तरफ से कोई उन्हें राजनीतिक शरण देने को लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। वहीं ब्रिटेन सरकार ने बांग्लादेश में बीते कुछ दिनों से चल रही हिंसक घटनाओं की जांच को लेकर यूएन में जांच की मांग की है। साथ ही विदेश मंत्री डेविड लैमी ने बांग्लादेश में हिंसक घटनाओं को लेकर आलोचना की है। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश के लोकतांत्रिक भविष्य के लिए कदम उठाए जाने की बात कही है। विदेश मंत्री ने यह संकेत दिया है कि ब्रिटेन में शेख हसीना को संभावित जांच के विरूद्ध कानूनी सुरक्षा नहीं मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button