Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, सिल्वर किया पक्का; अब गोल्ड से सिर्फ एक जीत दूर…

क्यूबा की पहलवान लोपेज ने विनेश पर पकड़ बनाने की कोशिश जरूर की, लेकिन विनेश के शानदार प्रदर्शन के आगे वो विफल रहीं।

पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने इतिहास रचते हुए पूरे भारत का सीना गर्व से चौंड़ा कर दिया है। अब वो गोल्ड मैडल से सिर्फ एक जीत दूर हैं। बता दें, अपनी इस जीत के साथ ही 29 साल की विनेश फोगाट ओलंपिक कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला भी बन चुकी हैं। जिसके बाद अब विनेश फोगाट के सामने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का सुनहरा मौका है।

दरअसल, बीते मंगलवार यानी 6 अगस्त को 50 किलो वर्ग भारवर्ग के सेमीफाइनल में उन्होंने एकतरफा अंदाज में क्यूबा की पहलवाना युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज को 5-0 से मात दिया है। शुरुआती दौर में बढ़त बनाने के बाद विनेश ने दूसरे पारी में आक्रामक शुरुआत की और अपनी प्रतिद्वंद्वी पहलवान के दाएं पैर पर मजबूत पकड़ के साथ 5-0 की बढ़त बनाई।

हालांकि, क्यूबा की पहलवान लोपेज ने विनेश पर पकड़ बनाने की कोशिश जरूर की, लेकिन विनेश के शानदार प्रदर्शन के आगे वो विफल रहीं। अब बुधवार को फाइनल में विनेश का यूएसए की सारा एन से रात में तकरीबन 10 बजे मुकाबला होगा।

ये पहला मौका होगा जब विनेश ओलंपिक में 50 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करेंगी। इससे पहले वह 53 किग्रा वर्ग में खेलती आई थीं। गौरतलब है कि, विनेश के पास ओलंपिक पदक को छोड़ हर बड़े खेल का पदक है। जिसमें राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण, एशियाई खेल का खिताब, विश्व चैंपियनशिप के दो कांस्य के साथ एशियाई चैंपियनशिप के आठ पदक शामिल हैं। 

Related Articles

Back to top button