
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को सबसे पहला पदक जिताने वाली महिला शूटर मनु भाकर अपने देश वापस लौट आई हैं। बुधवार यानी 7 अगस्त की सुबह मनु भाकर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची। जहां जनता ने उनका भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट पर फैंस उनका ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत करते नजर आए। जिसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने एक्स पर शेयर किया है।
दरअसल, मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक शूटिंग में भारत के 12 साल के इंतजार को समाप्त किया है। इस मुकाबले में उन्होंने दो कांस्य पदक अपने नाम किए। सबसे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। फिर उन्होंने दूसरा कांस्य पदक सरबजीत सिंह के साथ 10 मीटर मिक्स्ड टीम एयर पिस्टल इवेंट में जीता है। इसी के साथ वह भारत की ऐसी पहली महिला शूटर बन गई हैं, जिन्होंने एक ही ओलंपिक में दो पदक अपने नाम किए हो।
बता दें, दिल्ली एयरपोर्ट पर अपनी बेटी का स्वागत करने के लिए मनु भाकर के माता-पिता भी मौजूद थे। इस दौरान उनके साथ मनु के कोच जसपाल राणा का भी जबरदस्त वेलकम किया गया।









