
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके तहत विनेश को ओलिंपिक कुश्ती के फाइनल में आयोग्य घोषित कर दिया गया है। इसके पीछे उनके वजन में बढ़ोत्तरी होना बताया गया है। दरअसल, आज सुबह टेस्ट में उनका वजन अधिक पाया गया और नियम इसकी अनुमति नहीं देता है ऐसे में उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। उनके ओलंपिक से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद से ही इस मामले पर हर कोई अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मामले पर बयान जारी किया है।
आप चैंपियनों में चैंपियन हैं – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि, “आप चैंपियनों में चैंपियन हैं, आप भारत का गौरव और हर भारतीय के लिए एक प्रेरणा हैं। आज की घटना बेहद दुखद है। काश मैं उस निराशा को शब्दों में व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं। मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं। चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है… आप और मजबूत होकर वापस भारत आओ! हम सब आपके लिए यही प्रार्थना कर रहे हैं।”
तकनीकी कारणों की जांच होनी चाहिए – सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
वहीं, इस मामले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इसकी जांच की मांग उठाई है। उन्होंने एक्स पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा कि, “विनेश फोगाट के फ़ाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जाँच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है।”
AAP मंत्री संजय सिंह ने लगा दिया बड़ा आरोप
विनेश फोगाट को फाइनल से बाहर किये जाने पर आम आदमी पार्टी के मंत्री संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “ये विनेश का नही देश का अपमान है, @Phogat_Vinesh पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थी, उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है। पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है, भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे, अगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करे।”









