
भारत की धाकड़ पहलवान विनेश फोगाट ने खेल पंचाट यानी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स (CAS) रजत पद के लिए अपील की हैं। लगातार तीन मैच जीतने के बाद विनेश फोगाट ने फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन 100 ग्राम अधिक वजन निकलने के बाद उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया था।
खेल पंचाट को मध्यस्थता न्यायालय भी कहा जाता है। विनेश फोगाट ने यहां रजत पदक के लिए अपील किया है। क्योंकि सेमी फाइनल जीतने के बाद उनका गोल्ड या रजत पदक पक्का हो गया था। हालांकि उनसे गोल्ड की पूरी उम्मीद थी। पंचाट में इस मामले में 11.30 बजे सुनवाई होनी है। बता दें कि विनेश ने फाइनल मैच खेलने की मांग की थी। लेकिन पंचाट ने इस मैच को ही खारिज कर दिया।
डिसक्वालीफाई किए जाने के बाद दुखी विनेश फोगाट ने कुश्ती से सन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया साइट एक्स पर भावुक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी।”









