
शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे बेटे आदित्य ठाकरे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के माता पिता, बेटी और पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान संजय राउत, आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा भी रहे मौजूद रहे।

यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब पिछले महीने ही आम आदमी पार्टी ने महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। मुलाकात के बाद से ही आप के महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी (MVA) में शामिल होने को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं हैं।

बता दें कि लोकसभा चुनाव में महाअ AAP लड़ेगी विधानसभा चुनाव में MVA को बड़ी सफलता नहीं मिली। राज्य में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि इसी को लेकर उद्धव ठाकरे सुनीता केजरीवाल से मिलने पहुंचे थे।








