
बरेली- बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक झूठी शान के खातिर पिता ने की बेटी की हत्या कर दी.
लड़की की हत्या के मामले में जानकारी दी जा रही है कि वो अपनी मर्जी से शादी करना चाहती थी.इतना ही नहीं पिता ने लड़की के प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कराया था. रेप का मुकदमा दर्ज करवाकर उसे जेल भिजवा दिया था.
वहीं बेटी की हत्या करने के बाद,पिता खुद थाने में सरेंडर करने पहुंचा था.
इस मामले में पुलिस के मुताबिक बदनामी के चलते पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और पुलिस चौकी में जाकर सरेंडर कर दिया.उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि वह बेटी की हत्या करके आया है. और लाश घर पर पड़ी है.उसकी बात सुनकर पुलिसकर्मी चौंक गए. परसाखेड़ा चौकी के पुलिसकर्मियों ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाना पुलिस को सूचना दी.इसके बाद गांव पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.









