
15 अगस्त ( Independence Day 2024 ) से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने शुक्रवार यानी 9 अगस्त को ISIS के एक मोस्ट वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान पुरानी दिल्ली के दरियागंज इलाके का रहना वाला रिजवान अली के रूप में हुई है। खबर है की रिज़वान के ऊपर NIA के तरफ से तीन लाख रुपए का इनाम और वारंट भी जारी किया था। ये आतंकी पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़ा हुआ था। रिजवान 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के जश्न में भंग डालने की कोशिश में था।
देर रात किया गया गिरफ्तार

दरअसल, आतंकी रिजवान को गिरफ्तार करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एक टीम गठित की गई थी। जिसने बीते गुरुवार यानी 8 अगस्त को रात 11 बजे आतंकी रिजवान को दिल्ली के बायोडायवर्सिटी पार्क के पास से गिरफ्तार कर किया। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से हथियार और तीन कारतूस भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि रिजवान इससे पहले पुणे पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था। तभी से वो NIA की पकड़ से दूर था। रिज़वान ने पुणे ISIS मॉड्यूल के अन्य मेंबरों के साथ मिलकर राजधानी दिल्ली और मुंबई में कई हाई-प्रोफाइल ठिकानों की रेकी की थी। इस आतंकी को 2018 में पुलिस ने पूछताछ के लिये हिरासत में भी लिया था लेकिन बाद में छोड़ दिया था।
NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था आतंकी

गौरतलब है कि दिल्ली के दरियागंज इलाके से गिरफ्तार इस आतंकी का नाम NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। हालांकि, पुलिस ने पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े कई मेबरों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस साल मार्च में ही NIA ने 4 आरोपियों की एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट फाइल की थी, जिसमें शामिल तीन आरोपियों के साथ रिजवान अली का भी दर्ज था। उनमें से एक शहनवाज को पिछले साल सितंबर में गिरफ्तार किया गया था, जबकि अब्दुल्ला उर्फ डायपरवाला अभी भी फरार चल रहा है।









