
रेलवे, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, भारत सरकार एससी/एसटी वर्ग में आरक्षण पर किसी तरह के वर्गीकरण अथवा क्रीमी लेयर अलग करने जैसे सुझाव से सहमत नहीं है।
उन्होंने कहा, जैसा बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा संविधान प्रदत्त आरक्षण है, वो उसी तरह जारी रहेगा उसमें किसी प्रकार के फेरबदल पर केंद्रीय कैबिनेट सहमत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण के वर्गीकरण और क्रीमी लेयर को अलग करने संबंधी आदेश दिया था। कैबिनेट इस सुझाव से सहमत नहीं।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से विपक्ष लगातार आक्रामक है। मायावती ने तो दलितों के लिए इसे आपातकाल जैसा हालात बता दिया।









