बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ बर्बरता, हजारों हिन्दू भारत में आने की कर रहे मिन्नतें, BSF सतर्क

बीएसएफ के जवानों ने इन लोगों को सीमा के जीरो पॉइंट (नो मैन्स लैंड) से करीब 150 गज की दूरी पर बाड़ पार करने से रोक दिया है।

बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ बरबरता की घटनाएं जारी हैं। यही कारण है कि भारतीय और बांग्लादेश सीमा पर कमर तक पानी में खड़े होकर बांग्लादेशी हिन्दू बीएसएफ से भारत में शरण की मिन्नते मांग रहे हैं। वह अपना घर छोड़कर भारत में आना चाहते हैं।

भारत-बांग्लादेश सीमा पर हजारों की सीमा में हिंदू समुदाय के लोग मौजूद हैं। बंगाल के कूचबिहार के सितालकुची में करीब एक हजार बांग्लादेशी पानी में खड़े होकर भारत में प्रवेश की इजाजत मांग रहे हैं। इस दौरान लोग जय श्री राम के नारे भी लगा रहे हैं। इसको देखते हुए बीएसएफ अलर्ट पर है। अधिकारियों का कहना है कि, यह भारत में प्रवेश के लिए अबतक का सबसे बड़ा ग्रुप है।

बीएसएफ अलर्ट

बीएसएफ के जवानों ने इन लोगों को सीमा के जीरो पॉइंट (नो मैन्स लैंड) से करीब 150 गज की दूरी पर बाड़ पार करने से रोक दिया है। बीएसएफ द्वारा कई बार अपील किए जाने के बाद भी ये अपने घर लौटने को तैयार नहीं हैं।

सीमा सुरक्षा के लिए समिति गठित

सीमा पर नजर रखने के लिए सरकार ने एक समिति का गठन किया है। सीमा सुरक्षा बल के पूर्वी कमान के एडीजी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ा दी है। हालांकि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा की घटनाओं ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। 

Related Articles

Back to top button