क्या है  “चिन टपाक डम डम” मंत्र का राज, जिसने सोशल मीडिया पर मचा रखा है हाहाकार

"चिन टपाक डम डम" इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। छोटे से लेकर बड़े हर एक की जुबान पर यह चढ़ गया है।

“चिन टपाक डम डम” आखिर ऐसा कौन सा जादुई मंत्र है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से फैल रहा है। यह कौन सा टारगेट है इस समय देश का सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है! इस शब्द का क्या मतलब है इसकी खोज में तो सोशल मीडिया के वैज्ञानिक पूरी सिद्दत से लगे हुए हैं। लेकिन अभी तक किसी को इसका सही अर्थ नहीं पता चला। पता भी क्यों चलेगा क्योंकि यह विलेन का मूल मंत्र जो है। पता चल जाएगा तो आप भी जादू नहीं सीख जाएंगे।

दरअसल “चिन टपाक डम डम” इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। छोटे से लेकर बड़े हर एक की जुबान पर यह चढ़ गया है। लेकिन इसका क्या मतलब है कि किसी को नहीं पता। ढेर सारे लोगों को यह भी नहीं पता कि यह शब्द आया कहां से।

एक्चुअली में यह डायलॉग बच्चों की पसंदीदा कार्टून शो छोटा भीम का है। शो में एक विलेन है, जिसका नाम ताकिया है। यह डायलॉग इसी किरदार के लिए लिखा गया है। वह जब भी कोई जादू दिखाने की कोशिश करता है तो यह उसके मुंह से निकलता है। यह डायलाग उसका तकिया कलाम है।

यहां से आया यह डायलॉग

यह पॉपुलर डायलाग “छोटा भीम – ओल्ड एनिमीज, सीजन 4, एपिसोड 47।” का है। जिसमें विलेन अपने धौलपुर में याद करता है, जहां उसने रेत की सेना बनाई थी।

ऐसे वायरल हुआ डायलॉग

ताकिया पूरे एपिसोड में इस डायलॉग को बार बार रिपीट करता है। जैसे ही इसका एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इसपर कई वीडियो बनने लगे। आलम यह है कि “चिन टपाक डम डम” इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

“चिन टपाक डम डम” का अर्थ

यहां स्पष्ट कर दें कि इस डायलॉग का कोई अर्थ नहीं है। यह किसी की क्रिएटिविटी का नतीजा है। इन दिनों इसका इस्तेमाल मीम्स, रिंगटोन, स्टिकर, और अलग अलग तरह के मजेदार कंटेंट में हो रहा है। 

Related Articles

Back to top button