
तानाशाह केंद्र सरकार की साजिशों के चलते 17 महीने बाद जेल से बाहर आए शिक्षा क्रांति के जनक पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को अपनी आजादी की पहली सुबह देखी। शुक्रवार को शाम करीब छह बजे वो तिहाड़ जेल से बाहर आए और सीएम अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल, उनके माता-पिता, पार्टी के नेताओं-मंत्रियों और समर्थकों से मिलने के बाद अपने घर पहुंचे थे। 17 महीने बाद सुप्रीम कोर्ट से मिली आजादी का शनिवार की सुबह उन्होंने दिल खोल कर स्वागत किया। सुबह उन्होंने भगवान सूर्य को प्रमाण करने के बाद अपने दिनचर्या की शुरूआत अपनी धर्मपत्नी सीमा सिसोदिया संग चाय की चुस्की के साथ की। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर इसकी एक तश्वीर साझा करते हुए कहा कि आज़ादी की सुबह की पहली चाय, 17 महीने बाद। वह आज़ादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है। वह आज़ादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है।
शनिवार सुबह से ही मनीष सिसोदिया के घर आम आदमी पार्टी के नेताओं और समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मनीष सिसोदिया शनिवार सुबह अपने परिवार के सदस्यों व पार्टी नेताओं के साथ कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बजरंग बली के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बजरंग बली की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। यहां उनके साथ आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सासंद संजय सिंह, मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। सभी ने भगवान बजरंग बली के सामने सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैंने सबके लिए बजरंग बली के चरणों में प्रार्थना लगाई हैं और बजरंग बली ने मुझे आशीर्वाद दिया हैं। जैसे बजरंगबली जी का मेरे ऊपर आशीर्वाद है, वैसे ही अरविंद केजरीवाल के ऊपर भी बजरंगबली जी का बहुत आशीर्वाद है और बरजंग बली उनपर भी जल्द कृपा करेंगे। इस दौरान आम आदमी पार्ची के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, आतिशी समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने उनके साथ हनुमान जी के दर्शन किए।
कनॉट प्लेस में भगवान हनुमान जी का दर्शन करने के उपरांत मनीष सिसोदिया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने हाथ जोड़कर महात्मा गांधी को नमन किया और उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित किया। इसके बाद उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर सिर नवाकर उनका आशीर्वाद लिया। फिर उन्होंने समाधि की परिक्रमा की। इस दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिह, कैबिनेट मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, आदिल खां, विधायक कुलदीप कुमार समेत अन्य नेताओं ने भी महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उनकी परिक्रमा कर आशीर्वाद लिया। फिर कुछ देर तक मनीष सिसोदिया समेत सभी नेताओं ने समाधि स्थल पर बैठ कर ध्यान लगाया।









