
बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लेकिन इसके बावजूद कुछ बांग्लादेशी भारत में अवैध रूप से घुसपैठ करने में कामयाब हो जा रहे हैं। जिन्हें भारत के अंदर गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ एयरपोर्ट से एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा गया है।
यह बांग्लादेशी नागरिक घुसपैठ कर पश्चिम बंगाल में फर्जी दस्तावेज बनाकर वहीं रह रहा था। लखनऊ एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन काउंटर पर क्लीयरेंस के दौरान जब यात्री के द्वारा सारे दस्तावेज इमीग्रेशन अधिकारी को दिए गए तब उसके फर्जी दस्तावेज की पहचान हो सकी।
लखनऊ एयरपोर्ट से वह सीधे बैंकॉक जाने वाला था। उसे टर्मिनल 3 के इमिग्रेशन काउंटर से दबोचा लिया गया। गिरफ्तार ने अपना फर्जी पासपोर्ट आशीष रॉय के नाम पर बनवाया गया था। पूछताछ में उसने अपना सही नाम शिमुल बरुवा बताया, जो की बांग्लादेश का रहने वाला है।
इमीग्रेशन अधिकारियों ने बांग्लादेशी नागरिक को सरोजनी नगर पुलिस के हवाले कर दिया है। सरोजिनी नगर पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।









