
जम्मू कश्मीर के घाटियों में रविवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ की खबर सामने आई है। पूरा मामला किश्तवाड़ जिले के सुदूर जंगल का है। जहां रविवार यानी 11 अगस्त को आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सेना और अर्धसैनिक बलों ने पुलिस के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों तरफ से गोलीबारी हुई है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर आतंकियों की तलाश कर रही है।
घेराबंदी के लिए उतरे पैरा कमांडो
बता दें, ये मुठभेड़ अनंतनाग में हुई मुठभेड़ के अगले दिन हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ वाले इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है और आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान जारी है। आतंकियों द्वारा की जा रही गोलीबारी में कई जवानों के घायल होने की भी खबर है। सूत्रों ने बताया है कि सेना के दो जवानों की शहादत हुई है बल्कि 4 घायल है। इस ऑपरेशन में 2 स्थानीय नागरिक भी घायल हुए थे जिसमें से एक की मौत हो गई है।
पिछले कुछ महीनों से लगातार हो रहे हैं हमले
गौरतलब है कि, बीते कुछ महीनों से जम्मू-कश्मीर इलाके में आतंकी हमले बढ़ गए हैं। बताया जा रहा है कि बीते 80 दिनों में यहां 11 आंतकी हमले हुए हैं। जिसमें कई जवानों और नागरिकों ने अपनी जान गवाई है।








