Weather update: बारिश से बेहाल हुई सड़कें, उत्तर भारत समेत कई राज्यों में अगले 7 दिनों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार,सोमवार से लेकर अगले कई दिनों तक बारिश होगी.मौसम विभाग के अनुसार,सोमवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Weather update: मानसूनी बारिश की वजह से देश के कई राज्यों में नदी और नाले उफान पर है.दिल्ली हो या उत्तर प्रदेश…उमस भरी गर्मी से राहत देने के लिए जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार,सोमवार से लेकर अगले कई दिनों तक बारिश होगी.मौसम विभाग के अनुसार,सोमवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं कई जगहों पर बारिश की वजह से सड़कें भी जलमग्न हो गई है. दिल्ली-एनसीआर में रविवार को जोरदार बरसात के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया.नोएडा, गाजियाबाद में बारिश से कई सेक्टरों व सोसाइटियों में बाढ़ जैसे हालात हो गए.गुरुग्राम में पूरे शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने हिमाचल, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और बिहार में अगले सात दिन भारी बारिश का अनुमान जताया है.

बता दें कि दिल्ली समेत उत्तर भारत ने बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.लोगों को

Related Articles

Back to top button