
आपने चोरी की बहुत सी घटनाएं सुनी होंगी मगर भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या से चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान और परेशान कर दिया है। आपको याद होगा जब अयोध्या में प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर तक जाने के लिए योगी सरकार के तरफ से अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त तीन पथ का निर्माण कराया गया था।
उस दौरान इन सभी पथों पर हाईटेक लाइटिंग लगाई गई थी। खबर है कि रामलला के मंदिर की ओर जाने वाले इसी राम पथ और भक्ति पथ पर लगाई गई 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की करीब 3,800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरी हो गई हैं। ऐसे में धर्म की नगरी अयोध्या में चोरी का यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
बता दें, इस बात का खुलासा हाल ही में हुए जांच में हुआ है था। जिसके तहत सरकार के तरफ से इन पथों पर लगाए गए करीब 3,800 बैम्बू लाइट तथा 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरों ने चुरा ली है।’
फिलहाल, पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। सूत्रों का कहना है की नगर निगम और ठेकेदारों के बीच का नेक्सस भी इस वारदात में शामिल हो सकता है। क्योंकि ये लाइटें सिर्फ इसी पोल पर इस्तेमाल हो सकती है और उसका कोई यूज नहीं। ये भी संभावना जताई जा रही है की बाद में यही लाईटें परचेज में दिखा दी जाएं। फिलहाल अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मगर अयोध्या के सबसे महत्वपूर्ण और सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर चोरी की इस घटना का होना। इतना ही नहीं पुलिस बल को इसकी भनक तक नहीं लगना वहां के सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।









