ओलंपिक में विनेश फोगाट को मेडल देने की याचिका खारिज होने पर भड़की कुश्ती महासंघ, प्राइवेट सपोर्टिंग स्टॉफ को बताया जिम्मेदार

ओलंपिक में डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट द्वारा कुश्ती से सन्यास लिए जाने का ऐलान किए जाने पर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि इस फैसले पर विनेश से बात किया जाएगा

वाराणसी- पेरिस ओलंपिक में फ्री स्टाइल महिला कुश्ती के 50 किलो भारवर्ग के फाइनल मैच से पहले 100 ग्राम वजह ज्यादा होने से भारत की पहलवान विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। विनेश ने डिसक्वालीफिकेशन के विरुद्ध ओलंपिक संघ से मेडल के लिए याचिका दायर किया। ओलंपिक संघ के द्वारा बुधवार को विनेश फोगाट के याचिका को खारिज कर दिया गया हैं। ओलंपिक संघ के द्वारा याचिका खारिज होने से कुश्ती महासंघ ने फैसले को स्वीकार करते हुए पूरे मामले पर दुःख व्यक्त किया। वही विनेश का वजन बढ़ने को लेकर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने पूरी जिम्मेदारी विनेश और प्राइवेट सपोर्टिंग स्टॉफ को बताया है।

कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने याचिका खारिज होने पर जताया दुःख

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि ओलंपिक में विनेश फोगाट को मेडल दिए जाने का फैसला खारिज होने से कुश्ती महासंघ के साथ पूरा देश दुःखी है। इसके साथ हमे नियम का पालन करना है, यह हमारा धर्म और कर्तव्य है। यदि मानविय दृष्टि से देखा जाए तो विनेश फोगाट की याचिका खारिज होने पर हम दुःख व्यक्त कर सकते है, लेकिन नियम के हिसाब से देखे तो उस फैसले को हम स्वीकार करते है। ओलंपिक में विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने से देश में एक गोल्ड मेडल आते आते रह गया। पूरा देश इससे दुःखी है, तो सोचिए वह बिटिया ( विनेश फोगाट) कितनी दुःखी होगी। विनेश के दुःख को बयां नही किया जा सकता।

विनेश के संन्यास के ऐलान पर विचार करने के लिए किया जाएगा बात : संजय सिंह

ओलंपिक में डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट द्वारा कुश्ती से सन्यास लिए जाने का ऐलान किए जाने पर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि इस फैसले पर विनेश से बात किया जाएगा और उससे यह फैसला वापस लेने पर विचार करने की बात कही जाएगी।

संजय सिंह में ओलंपिक में हुए विनेश के डिसक्वालीफाई को लेकर कुश्ती संघ के सबक लेने के सवाल पर कहा कि कुश्ती संघ को इससे कोई सबक नहीं लेना है, यह विनेश के वजन बढ़ने का मामला था और इस वजह से हमारे देश में एक मेडल नही आ सका जो बेहद ही दुर्भाग है। खिलाड़ी किस वजन में खेलेगा के उस खिलाड़ी के ऊपर निर्भर करता कि वह किस वजन में खेलेगा। विनेश और उसके सपोर्टिंग स्टॉफ की जिम्मेदारी है, कि उनका वजन कैसे बढ़ा। इसकी पूरी जवाबदेही विनेश के प्राइवेट स्पोर्टिंग स्टॉफ की है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button