रुड़की के स्क्रैप गोदाम में लगी भयंकर आग, लाखों का सामान जलकर खाक

भगवानपुर इलाके में स्क्रैप गोदाम में लगी आग को बुझाने में चार घंटे तक लगातार फायर ब्रिगेड की टीम लगी रही।

उत्तराखंड के रुड़की जिले के एक गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में लोगों गोदाम कर्मचारियों ने आग बुझाने में लग गए। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फिलहाल आग बुझाने फायर ब्रिगेड की टीम लगी हुई है।

लाखों का स्कैप माल जलकर राख

दरअसल, रुड़की के भगवानपुर इलाके के रायपुर में अटेरो कंपनी के स्क्रेप गोदाम में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई, जिसके कारण गोदाम में रखा हुआ लाखों रुपए का स्क्रैप जलकर राख हो गया। जानकारी मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी वजह से फायर ब्रिगेड को अन्य स्थानों से भी गाड़ियां बुलानी पड़ी।

जल्द आग पर पाया जाएगा काबू

भगवानपुर इलाके में स्क्रैप गोदाम में लगी आग को बुझाने में चार घंटे तक लगातार फायर ब्रिगेड की टीम लगी रही। लेकिन आग पर चार बचे तक भी तक काबू नहीं पाया जा सका। फायर स्टेशन इंचार्ज सुंदर सिंह का कहना है कि आग पर जल्द काबू पा लिया जाएगा। फिलहाल, आग से कोई जान हानि की सूचना नहीं मिली है।

Related Articles

Back to top button