
दुनिया भर के रामभक्तों के लिए खुशी की खबर सामने आई है। अब देश विदेश से घर बैठे रामभक्त रामलला की सभी आरती में शामिल हो सकेंगे। इसके लिए मूवेबल रोबोटिक कैमरों के साथ कई आधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे, जिसके जरिए रामभक्त सभी आरती को लाइव देख सकेंगे। दरअसल, श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा भक्तगण राम मंदिर में होने वाली सभी आरती को देख सके। इसीलिए अब प्रसार भारती की टेंडर प्रक्रिया में चयन की गई एजेंसी की तकनीकी टीम इसकी तैयारी में जुट गई है। इसके लिए एजेंसी की एक उच्च स्तरीय टीम अयोध्या पहुंच कर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में तैयारियो को अंतिम रूप देगी।
नई ब्राडकॉस्टिंग एजेंसी को दिया गया टेंडर
आपको बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद से रामलला की आरती का लाइव प्रसारण दूरदर्शन के द्वारा किया जा रहा था। इसमें सुबह 6 बजे और देर शाम 10 बजे होने वाली रामलला की श्रृंगार आरती और शयन आरती को आप लाइव देख सकते थे। इस बार नई ब्राडकॉस्टिंग एजेंसी को टेंडर दिया गया है, जिससे कई चीजे बदल जाएंगी। अब लाइव प्रसारण महज एक कैमरे के बजाय मूवेबल रोबोटिक कैमरों के साथ कई आधुनिक कैमरे से होगा। ऐसे में वीडियो क्वालिटी के साथ बेहतर पिक्चर क्वालिटी भी राम भक्तों को मिलेगी। साथ ही इस बात पर भी विचार हो रहा है कि श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के ऐप के जरिए भी बड़ी संख्या में राम भक्त आरती में शामिल हो सकें।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में होती है 6 आरती
जानकारी के लिए बता दे कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में नित्य 6 आरती होती है। राम लला को जगाने के समय सबसे पहले सुबह 4 बजे मंगला आरती होती है। इसके बाद रामलला का श्रृंगार होता है उसके बाद सुबह 6 बजे श्रृंगार आरती, दोपहर भोग के समय 12 बजे राजभोग आरती, इसके 2 घंटे बाद उत्थापन आरती, सायंकाल 6 बजे संध्या आरती और अंत में राम लला को सुलाते समय 10 बजे शयन आरती होती है।









