
उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। ऐसे में सभी पार्टियों द्वारा पूरे दमख़म के साथ चुनाव की तैयारी की जा रही है। इसी बीच उपचुनाव से पहले योगी सरकार ने मुरादाबाद की कुदंरकी विधानसभा सीट अंतर्गत बीएलओ और सुपरवाइजर का तबादला कर दिया है, जिसको लेकर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाकर चुनाव आयोग से शिकायत की है।
पत्र लिखकर की शिकायत
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की, जिसमें उन्होंने मुरादाबाद की कुदंरकी विधानसभा इलाके में मुस्लिम और यादव बीएलओ के साथ सुपरवाइजर को हटाकर गैर यादव और गैर मुस्लिम तैनात किया जाने की बात कही गई है। इस दौरान उन्होंने पत्र में निर्वाचन कर्मियों के नाम लिखी हुई लिस्ट को भी सौंपी है।
ये रही लिस्ट











