नेशनल फिल्म अवॉर्ड में रहा साउथ का जलवा, कंतारा को मिला बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड , ऋषभ शेट्टी बने बेस्ट एक्टर कही ये बड़ी बात !

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' ने इस बार नेशनल अवॉर्ड में खास जगह बनाई है। फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड तो मिला ही है। साथ ही एक्टर ऋषभ शेट्टी ने अपने नाम भी एक खिताब दर्ज करा लिया है।

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ ने इस बार नेशनल अवॉर्ड में खास जगह बनाई है। फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड तो मिला ही है। साथ ही एक्टर ऋषभ शेट्टी ने अपने नाम भी एक खिताब दर्ज करा लिया है। इस पर उन्होंने खुशी जाहिर की है। साथ ही अपनी टीम और ईश्वर को भी धन्यवाद दिया है।

ब्रह्मास्त्र डायरेक्टर ने जाहिर की खुशी

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र को तीन नेशनल अवॉर्ड मिले हैं। इसी पर फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये मेरे लिए एक खास दिन है। मैं ब्रह्मास्त्र पार्ट वन – ‘शिवा’ को नेशनल अवॉर्ड्स में मिली पहचान का आभारी हूं। फिल्म का म्यूजिक हमारे लिए बहुत खास है और दिल में खास जगह भी रखता है। अयान ने आगे अमिताभ, प्रीतम और अरजीत के गानों की तारीफ करते हुए कहा म्यूजिक से लेकर विजुअल्स तक हम सभी लोगों ने इस फिल्म को बनाने में काफी मेहनत की है। मैं अपनी पूरी टीम को धन्यवाद करता हूं।

बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल बनीं नीना गुप्ता

नीना गुप्ता को बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का खिताब मिला। एक्ट्रेस ने इस मामले पर एक स्टोरी शेयर करते हुए खुशी जाहिर की। उनके कुछ फैंस ने भी इससे जुड़े पोस्ट शेयर करते हुए अपनी स्टोरी लगाई। जिसे एक्ट्रेस ने भी शेयर किया। जिसमें से एक पोस्ट में लिखा था। बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल- शब्बो AKA नीना मैम।

विशाल भारद्वाज को भी मिला नेशनल अवॉर्ड

70 नैशनल फिल्मफेयर अवॉर्डस में विशाल भारद्वाज को नेशनल अवॉर्ड मिला वो भी बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के लिए। अवॉर्ड जीतने की खुशी में उन्होंने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि ये अवॉर्ड जीतने के बाद मैं काफी खुश हूं। ये हमारे देश का सबसे बड़ा पुरस्कार है। ये एकमात्र ऐसा पुरस्कार है जो वास्तव में मायने रखता है और इसे जीतना मेरे काम की सबसे बड़ी मान्यता है सफलता है ! इसके लिए जूरी का धन्यवाद। अब मुझे आगे के लिए डबल डिजिट के लिए मेहनत करनी है।

Related Articles

Back to top button