
राजस्थान के उदयपुर जिले में दो स्कूली छात्रों के बीच चाकूबाजी हुई। जिसके बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। इस दौरान भड़के लोगों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। वहीं, जब हालात हद से ज्यादा बिगड़ने लगे तो प्रशासन ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दियाष इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
छात्र ने कहासुनी में मारी चाकू
घटना शुक्रवार की सुबह उदयपुर जिले के सूरजपोल थाना इलाके के भटियाी चौहट स्थित आर्य समाज स्कूल के बाहर की बताई जा रही है। जहां 10वीं के छात्र का अपने सहपाठी के साथ कहासुनी हो गई, जिस पर छात्र ने चाकू से हमला कर दिया। वहीं चाकूबाजी में छात्र देवराज गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए एमबी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं प्रशासन ने इलाके के लोगों से शांति बनाए रखने के साथ अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
छात्र सहित पिता गिरफ्तार
वहीं चाकूबाजी की इस घटना के बाद कई हिंदू संगठनों ने इलाके में विरोध प्रदर्शन करते हुए बाजार को बंद करवा दिया है, जिसमें चेतक सर्किल, हाथीपोल, बापू बाजार, हाथीपोल और घंटाघर जैसे इलाके शामिल हैं। इस दौरान हिंदू संगठनों के कई बड़े-बड़े नेता मौजूद रहे। वहीं पुलिस ने आरोपी छात्र और उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।









