
पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ने ऑनलाइन ठगी करने वाले दो शातिर युवाओं को गिरफ्तार किया है। इन लोगों द्वारा डिफ्टर लेज़र अकाउंटिंग ऐप से क्रिप्टो करेंसी के जरिये रकम कई गुना करने का ऑफर देकर पैसा लगाया जाता था। ऐसे में ठगों ने लोगों को ऑनलाइन शिकार बनाकर डिजिटल अरेस्ट करके 68 लाख की ठगी कर ली है। दोनों ठग लोगों को ठगकर उस कमाई से दिल्ली में बार एंड रेस्टोरेंट चलाते थे। वहीं रिटायर इंजीनियर से 68 लाख की ठगी करने के बाद प्रयागराज पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है।
डिजिटल अरेस्ट कर करते थे ठगी
पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के हत्थे चढ़े दोनों शातिर ठग क्रिप्टो करेंसी के नाम पर लोगों की गाढ़ी कमाई को ऐप से कई गुना मुनाफा देने का लालच देकर उनकी रकम इन्वेस्ट करवाता थे। उसके बाद उसी व्यक्ति को सीबीआई, आरबीआई और इनकम टैक्स, ईडी का अफसर बनकर धमकाते थे। जिसके बाद डिजिटल अरेस्ट कर उनको जेल भेजने की धमकी देकर ठगी का शिकार बना लेते थे। ये अपने शिकार को कॉल करके बताते थे कि उन्होंने डिफ्टर लेज़र अकाउंटिंग ऐप के जरिये क्रिप्टो करेंसी में अवैध तरीके से रकम निवेश की है, जिस कारण उनकी जांच की जा रही है। संदीप सेन और मोहम्मद साहिल नाम के इन दोनों ठगों ने प्रयागराज के रिटायर इंजीनियर को कॉल करके खुद को ईडी का अधिकारी बताया और उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया था। जिसके बाद कई बार में उसके खाते से 68 लाख रुपये ठग लिए थे।
ईडी अफसर बनकर धमकाते थे
शातिरों ने रिटायर इंजीनियर को ईडी का अफसर बनकर धमकाते हुए कहा कि जिस ऐप के जरिये उन्होंने क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट किया है। वो कमाई का अवैध तरीका है और इसी वजह से उनकी जांच ईडी के साथ ही सीबीआई के अफसर भी कर रहे हैं। जिस वजह से उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया है। जांच करके जल्दी ही जेल भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही जेल जाने से बचाने के डर से उनसे कई किश्तों में 68 लाख रुपये ऐंठ लिए हैं। इसमें 20 लाख की वो रकम भी शामिल है जो क्रिप्टो करेंसी में लगाई गयी है।
काली कमाई से खोले दिल्ली में बार-रेस्टोरेंट
डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले दोनों आरोपियों को मीडिया के सामने पेश करते हुए डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले दोनों युवक काली कमाई से दिल्ली में बार रेस्टोरेंट खोल लिए थे। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि ठगी की कमाई से दोनों अभी तक डेढ़ करोड़ से अधिक की रकम हासिल कर चुके थे। उसी काली कमाई से इन दोनों ने दिल्ली में नाइट क्वीन बार एंड रेस्टोरेंट और मेट्रो व्यू बार एंड रेस्टोरेंट खोल लिया था। इसके साथ ही कमाई से अपने मंहगे शौक पूरे करते थे। डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी ठग प्रयागराज के ही रहने वाले हैं और उनसे पूछताछ में और भी जानकारियां हासिल होने की उम्मीद है।









