साबरमती ट्रेन हादसा या साजिश, रेल मंत्री के ट्वीट से मचा बवाल…..

साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 19168 शुक्रवार की रात वाराणसी से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई थी. शनिवार सुबह करीब 2.35 बजे ट्रेन जब कानपुर सेंट्रल से भीमसेन स्टेशन के बीच गोविंदपुरी स्टेशन के पास पहुंची तो पटरी पर रखा एक बोल्डर इंजन से टकरा गया.

अक्सर जब कोई ट्रेन हादसे की खबर आती है तो रौंगटें खड़े हो जाते हैं ऐसे ही ट्रेन हादसे की खबर देर रात आई जिसने लोगों को हैरान कर दिया। ये हादसा हुआ है भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के पास. ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी. गनीमत ये रही कि इस हादसे में घटनास्थल से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि यदि ट्रेन पलट जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रेन के इंजन का कैटल गार्ड मुड़ जाने के चलते पैसेंजर्स को घटनास्थल से स्पेशल ट्रेन और बसों के जरिए कानपुर लाए जाने के बाद आगे के सफर की व्यवस्था की गई है. हादसे के कारण कुछ ट्रेन को डायवर्ट किया गया है, जबकि कुछ ट्रेन कैंसिल कर दी गई हैं. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. हादसे के पीछे साजिश की संभावना मानी जा रही है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी हादसे के पीछे साजिश की संभावना मानी है और बताया है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और उत्तर प्रदेश पुलिस इसकी जांच कर रहे हैं.

कैसे हुआ हादसा

दरअसल बता दें कि साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 19168 शुक्रवार की रात वाराणसी से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई थी. शनिवार सुबह करीब 2.35 बजे ट्रेन जब कानपुर सेंट्रल से भीमसेन स्टेशन के बीच गोविंदपुरी स्टेशन के पास पहुंची तो पटरी पर रखा एक बोल्डर इंजन से टकरा गया. बोल्डर टकराने के चलते इंजन का कैटल गार्ड मुड़ने से इमरजेंसी ब्रेक लग गए, जिससे ट्रेन के 22 कोच पटरी से उतर गए.

कई लोगों को आई मामूली चोटे

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन उस समय ज्यादा स्पीड में नहीं चल रही थी. जिससे हादसे में कई लोगों को मामूली चोटे आई है. सभी यात्रियों को घर पहुंचाने के इंतजाम किए जा रहे है. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस को बुलाया गया. वहीं यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए बसों को भी बुलाया गया जिसमें यात्रियों को बिठाकर दूसरे रेलवे स्टेशन या उनके गंतव्य तक छोड़ा जाएगा. जिला प्रशासन ने यात्रियों को कानपुर सेंट्रल पहुंचाया गया है. रेलवे ने नई ट्रेन की व्यवस्था की है. यात्रियों को उनके गतंव्य पहुंचाया जा रहा है.

रेलवे प्रशासन ने भी शुरू की जांच

भारतीय रेलवे ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी हादसे के पीछे साजिश की बात मानी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर लिखा,’साबरमती एक्सप्रेस का इंजन पटरी पर रखी किसी चीज से टकराने के कारण कानपुर के करीब सुबह 2.35 बजे डिरेल हो गई है. इंजन पर शार्प हिट्स के निशान हैं. सबूतों को सुरक्षित कर लिया गया है. IB और UP Police इसकी जांच कर रहे हैं.

कई ट्रेन की गईं रद्द और कई के बदले रूट

वही इस हादसे के बाद रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं, जबकि कुछ ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. रद्द की गई ट्रेनों में झांसी-लखनऊ ट्रेन नंबर 01823/01824, झांसी-लखनऊ ट्रेन नंबर 11109, कानपुर-मानिकपुर ट्रेन नंबर 01802/01801, कानपुर-झांसी ट्रेन नंबर 01814/01813, ग्वालियर-इटावा ट्रेन नंबर 01887/01888, ग्वालियर-भिंड ट्रेन नंबर 01889/01890 शामिल हैं.

जिन ट्रेनों का रूट बदला गया है, वे निम्न हैं-

लखनऊ जंक्शन-झांसी ट्रेन नंबर 11110 को अब गोविंदपुरी-इटावा-भिंड-ग्वालियर होते हुए झांसी भेजा गया है.
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन नंबर 22537 को अब गोविंदपुरी-इटावा-भिंड-ग्वालियर-झांसी होते हुए भेजा गया है.
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन नंबर 20104 को कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर-झांसी होते हुए भेजा गया है.

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

रेलवे ने हादसे की जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. प्रयागराज स्टेशन (0532-2408128, 0532-2407353), कानपुर सेंट्रल स्टेशन (0512-2323018, 0512-2323015), मिर्जापुर स्टेशन (0544-22200097), इटावा स्टेशन (7525001249), टुंडला जंक्शन (7392959702), अहमदाबाद जंक्शन (7922113977), बनारस सिटी स्टेशन (8303994411) और गोरखपुर जंक्शन (0551-2208088) पर जानकारी ली जा सकती है.

Related Articles

Back to top button