सेना में लूट होगी तो देश नहीं बचेगा… जानें सपा नेता पवन पांडे ने क्यों कही यह बात

सपा नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कैंटोनमेंट बोर्ड में भ्रष्टाचार के जांच की मांग रक्षा मंत्रालय से की है।

समाजवादी पार्टी के नेता पवन पांडे ने शनिवार को प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कैंटोनमेंट बोर्ड को लेकर बयान दिया। उन्होंने टेंडर में भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि कैंटोनमेंट बोर्ड में 15 करोड़ से ज्यादा का घपला हुआ है। सपा नेता ने कहा कि टेंडर निकालने वाला भी वही है और टेंडर डालने वाला भी वही है।

सूचना के अधिकार के तहत निकाले गए कागज

सपा नेता पवन पांडे ने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत सारे कागज निकाले गए है। इस दौरान भ्रष्टाचार के टेंडर में अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी है। साथ ही डीएम कार्यालय का प्रमाण पत्र भी फर्जी है। उन्होंने कहा कि इसमें ठेकेदार और कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों की मिलीभगत शामिल है।

रक्षा मंत्रालय से की जांच की मांग

सपा नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कैंटोनमेंट बोर्ड में भ्रष्टाचार के जांच की मांग रक्षा मंत्रालय से की है। इस दौरान उन्होंने जांच कर दोषियों को बर्खास्त करने की मांग की है। वहीं सपा नेता ने कहा कि सेना में लूट होगी तो देश नहीं बचेगा।

Related Articles

Back to top button