CM योगी का अयोध्या दौरा आज, 50 हजार से ज्‍यादा युवाओं को देंगे रोजगार

CM योगी का लोकसभा चुनाव के बाद अयोध्या का तीसरा व मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में दूसरा दौरा हैं. इस दौरान सीएम योगी अयोध्‍या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज में आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे. इस रोजगार मेले के जरिए 50 हजार से ज्‍यादा युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्‍य रखा गया है.

Uttar Pradesh News 18 August 2024 Live Updates: यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज यानी रविवार को अयोध्‍या जाएंगे. सीएम योगी बनारस से मिल्कीपुर पहुंचेंगे. CM योगी का लोकसभा चुनाव के बाद अयोध्या का तीसरा व मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में दूसरा दौरा हैं. इस दौरान सीएम योगी अयोध्‍या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज में आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन करेंगे. इस रोजगार मेले के जरिए 50 हजार से ज्‍यादा युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्‍य रखा गया है. बता दें कि मिल्‍कीपुर में उपचुनाव भी होने वाले हैं. वहीं, साहिबाबाद से मेरठ तक नमो भारत ट्रेन का संचालन आज से शुरू हो जाएगा. साहिबाबाद से मेरठ तक कुल 42 किलोमीटर का सफर अब और आसान हो जाएगा. सीएम योगी शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर आज मंथन करेंगे. इस दौरान शिक्षा मंत्री समेत विभाग के सभी अफसर मौजूद रहेंगे. हाईकोर्ट के फैसले के बाद यूपी शिक्षा विभाग की यह बड़ी होगी.

Related Articles

Back to top button