
UP Weather Update: रक्षाबंधन पर मौसम का मिजाज बदले रहेंगे। मौसम विभाग ने आज यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वी क्षेत्र के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। विशेष रूप से कुशीनगर, महाराजगंज और आसपास के इलाकों में। जिसके चलते भीषण उमस से राहत मिल सकती है। रक्षा बंधन के त्यौहार में बारिश खलल डाल सकता है।
इन जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार कुशीनगर, महाराजगंज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी व आसपास के जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान जगह-जगह जलभराव की समस्या हो सकती है। इस लिए सभी बहनों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।
20, 21 और 22 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 20, 21 और 22 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है।









