भीम आर्मी का जोरदार प्रदर्शन, दे दी बड़ी चेतावनी

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार दलितों के साथ अन्याय कर रही है। हालांकि अभी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज उठा रहा है।

भारत बंद का असर उत्तराखंड में भी देखने के मिल रहा है। आज यानी बुधवार को आरक्षण को लेकर खासकर एससी समाज के लोग सड़कों पर उतर आए है। भीम आर्मी के नेतृत्व में हाथों में नीला झंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे है।

इसके साथ ही सरकार पर भी जुबानी हमला कर रहे है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार दलितों के साथ अन्याय कर रही है। हालांकि अभी शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज उठा रहा है। अगर दलित समाज के साथ न्याय नहीं हुआ तो आगे आंदोलन की तैयारी होगी।

भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी मालवीय चौक से तहसील परिसर पहुंचे तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही चेतावनी दिया कि आने वाली 11 तारीख को भीम आर्मी और राजा समाज पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे।

Related Articles

Back to top button