Kolkata Rape and Murder: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस सख्त, दो एसीपी और एक इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

Kolkata Rape and Murder: कोलकाता में हुए रेप कांड के बाद आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना हंटर चलाया है।

Kolkata Rape and Murder: कोलकाता में हुए रेप कांड के बाद आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना हंटर चलाया है। इसी के बाद अब आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने अब अपने अधिकारियों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। बता दें कि मामले की तहकीकात कर रहे कोलकाता पुलिस के दो एसीपी और एक इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस की तरफ से ये कार्रवाई आरजी कर मेडिकल कॉलेज पर 14 अगस्त की रात में भीड़ के हमले के मामले में की गई है। बता दें कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस से पूछा था कि आखिर 7000 लोगों की भीड़ कैसे मेडिकल कॉलेज में दाखिल हुई? सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से 22 अगस्त तक इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 23 अगस्त को होगी। कोलकाता पुलिस ने इन सभी को सस्पेंड करने के बाद डिपार्टमेंट इंक्वायरी के आदेश भी जारी कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि वो मामले में विस्तार से जांच कर रही है। जो कोई भी जांच में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ उक्त कार्रवाई की जाएगी।

संदीप घोष को पुलिस का समन

बता दें कि पुलिस ने मामले में जांच करते हुए आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ दो FIR दर्ज करने के बाद अब समन भेजा है। ये समन पुलिस ने उन्हें भेज कर पीड़ित डॉक्टरों की पहचान को उजागर करने के मामले में भेजा गया है।

फंड के मिसयूज़ को लेकर SIT का गठन

आरजी कर मेडिकल कॉलेज का मामला काफी अनसुलझा सा है। जैसे आरोप लगाए जा रहे हैं उससे तो यही लगता है कि मेडिकल कॉलेज में कहीं कोई गैरकानूनी एक्टिविटी तो नहीं होती थी। इसके अलावा कॉलेज प्रशासन को दिए जाने वाले फंड का भी मिसयूज़ करने का आरोप भी लगा है। इसी की जांच के लिए SIT का गठन भी कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button