
Badlapur Case: महाराष्ट्र के बदलापुर में हुए यौन शोषण के मामले को लेकर राजनीति चरम पर है। बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब इस पर टिप्पणी की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि बदलापुर में दो मासूमों के साथ हुए अपराध के बाद उनको इंसाफ दिलाने के लिए पहला कदम तब तक नहीं उठाया गया जब तक जनता ‘न्याय की गुहार’ करते हुए सड़क पर नहीं आ गई। क्या अब FIR तक दर्ज कराने के लिए आंदोलन करने पड़ेंगे? आखिर पीड़ितों के लिए पुलिस थाने तक जाना भी इतना मुश्किल क्यों हो गया है?
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, बात ये है कि महाराष्ट्र के बदलापुर में एक स्कूल के टॉयलेट में दो बच्चियों के यौन शोषण करने का मामला सामने आया था। इसी के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया था। बीती 17 तारीख को स्कूल के एक सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया था।
MVA ने बुलाया महाराष्ट्र बंद
इस मुद्दे को लेकर महा विकास अघाड़ी 24 अगस्त को पूरे महाराष्ट्र में बंद बुलाया है। इस मुद्दे को लेकर राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने बातचीत में बताया कि एमवीए के सहयोगी दल- कांग्रेस, शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार राकांपा- एसपी ने एक बैठक में यह निर्णय लेकर बंद ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि एमवीए के सभी सहयोगी दल 24 अगस्त को बंद में भाग लेंगे।








