
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की शुरूआत शुक्रवार से होने वाली है। यह परीक्षा 5 दिनों में संपन्न कराई जाएगी, जोकि 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित होगी। इसी बीच परीक्षा को लेकर यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के डीजी राजीव कृष्णा ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने परीक्षा की तैयारियों को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
संदिग्ध अपराधियों की गई पहचान
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के डीजी राजीव कृष्णा ने प्रेसवार्ता में बताया कि परीक्षा का आयोजन कुल 67 जनपदों में किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने परीक्षा की तैयारी को लेकर जानकारी साझा किया है। उन्होंने बताया की परीक्षा को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए कुल 17 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं परीक्षा केंद्रों पर पुलिस अधिकारियों की तैनाती रहेगी। साथ ही कुल 20,500 संदिग्ध अभ्यर्थियों की पहचान की गई है। ऐसे में परीक्षा केंद्र पर ही संदिग्ध अभ्यर्थियों का सत्यापन कराया जाएगा। वहीं एसटीएफ को 1541 अपराधियों की लिस्ट दी गई है।
24 छात्र पर एक सीसीटीवी कैमरा
डीजी राजीव कृष्णा ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी कि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के लिए फ्री बस सेवा और अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। वहीं OMR शीट भरने के लिए अभ्यर्थियों को 5 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे। साथ ही राजीव कृष्णा ने बताया कि परीक्षा में निगरानी के लिए बकायदा व्यवस्था किया गया है। इसके लिए हर 24 छात्र पर एक सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि यूपी पुलिस भर्ती के लिए साढ़े 6 लाख अभ्यर्थी दूसरे प्रदेश से शामिल होंगे।









