
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी कर हत्या कर देने के मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट की तरफ से प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों से हड़ताल को खत्म करने का निवेदन किया। साथ ही डॉक्टरों के साथ कोई प्रतिकूल कार्रवाई न हो इसका कोर्ट ने आश्वासन भी दिया है। ऐसे में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हड़ताल को खत्म कर दिया है।
FAIMA ने X पर किया पोस्ट
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने अपने X पर पोस्ट शेयर करते हुए हड़ताल को वापस ले लिया है। इस दौरान पोस्ट में लिखा गया कि FAIMA ने भारत के मुख्य न्यायाधीश के सकारात्मक निर्देशों के बाद हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है। साथ ही उन्होंने लिखा कि हम अंतरिम सुरक्षा और अस्पतालों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए आवश्यक कदमों के लिए हमारी प्रार्थनाओं की स्वीकृति का स्वागत करते हैं।
11 दिन बाद खत्म हुई हड़ताल
गौरतलब है कि कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार कर हत्या के मामले में देश भर के डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन कर अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और आश्वासन के बाद हड़ताल वापस लिए जाने पर दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन और इंदिरा गांधी अस्पताल की तरफ से 11 दिनों की हड़ताल को खत्म कर दी है। आपको बता दें 12 अगस्त से डॉक्टरों के संगठन ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। प्रदर्शन के बाद अस्पतालों में मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इस दौरान ओपीडी जैसी सुविधा बंद कर दी गई थी।









