
मेयर डॉ शैली ओबेरॉय एक्शन मोड में उतर गई हैं। उन्होंने गुरुवार को पश्चिमी ज़ोन में सफ़ाई व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व पार्षदों के साथ मोहन गार्डन वार्ड व बिंद्रापुर वार्ड का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान मेयर ने मोहन गार्डन वार्ड में पाया कि ढलाव घर के बाहर कूड़े का अंबार लगा हुआ है और दो -तीन किलोमीटर तक यह कूड़ा मुख्य सड़क पर फैल गया है, जिसके कारण यातायात में भी असुविधा हो रही। मेयर ने मौक़े पर ही कूड़ा प्रबंधन प्राइवेट एजेंसी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाँच दिन के भीतर यहाँ से कूड़ा नहीं उठा तो सख़्त कार्रवाई होगी। मेयर ने उपायुक्त को निर्देश दिए कि प्राइवेट एजेंसी को आज ही नोटिस जारी करें।
अधिकारियों को दिए निर्देश
मेयर ने बिंद्रापुर वार्ड का भी दौरा किया और पाया कि वहाँ भी ऐसी ही स्थिति है। ढलाव घरों के बाहर कूड़ा ही कूड़ा है। कोई साफ़ सफ़ाई नहीं है। साथ ही मलबा संग्रहण साइट पर मलबे के ढेर प्लास्टिक की शीट से ढक कर जमा किया हुआ है, जबकि उसी साइट के किनारे नाले में कचरा भरा हुआ है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ढलाव घरों से प्रतिदिन कूड़ा उठना चाहिए। क्षेत्र में अतिरिक्त कर्मचारी लगाए जाएं। सफ़ाई व्यवस्था को लेकर कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।
सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की आवश्यकता
मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने कहा की पश्चिमी ज़ोन सबसे प्रभावित ज़ोन है और हर तरफ़ कूड़े का ढेर और गंदगी है। इस जोन में सफ़ाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की अत्यंत आवश्यकता है। उपायुक्त को भी निर्देश दिए गए हैं कि प्राइवेट एजेंसी पर सख़्ती की जाए, जिससे सफ़ाई के मामले में कोई लापरवाही न हो। निरीक्षण कार्यक्रम में उपायुक्त संदीप कुमार, क्षेत्रीय पार्षद सुरेंद्र कौशिक और पार्षद कृष्णा देवी राघव व निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
दिल्ली को साफ बनाना पहली प्राथमिकता
मेयर ने कहा की दिल्ली में सफ़ाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वे अधिकारियों के साथ सभी वार्ड में सफ़ाई व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए लगातार निरीक्षण करती रहेगी, जिससे ज़मीनी स्तर पर सफ़ाई का कार्य हो। दिल्ली को साफ़, सुंदर व हरा भरा बनाना निगम में आप सरकार की पहली प्राथमिकता है।








