यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आज…सीसीटीवी कैमरे से एंट्री प्वाइंट की निगरानी, अफवाह फैलाने वालों पर लिया जाएगा एक्शन

पुलिस परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में दिखाई दे रही है.सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफार्म की निगरानी की जा रही है.

लखनऊ- यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा आज है. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को एंट्री दी जा रही है. सघन जांच, आधार सत्यापन के बाद एंट्री मिल रही है. परीक्षा केंद्रों के बाहर सादी वर्दी में एसटीएफ तैनात है. सीसीटीवी कैमरे से एंट्री प्वाइंट की जांच की जा रही है.पुलिस के अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे है. पहली पाली में 10 बजे से भर्ती परीक्षा शुरू होगी.

पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट पर है. पुलिस परीक्षा को लेकर गोंडा जिला प्रशासन अलर्ट मोड में दिखाई दे रही है.सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफार्म की निगरानी की जा रही है. अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी. एलआईयू से लेकर हर खुफिया विभाग अलर्ट.जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर 2 पालियों में परीक्षा है.

23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को भर्ती परीक्षा है. अलीगढ़ जिले में पुलिस परीक्षा के लिए 20 परीक्षा केंद्र बनाए है. पांच दिनों की पुलिस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे.सभी परीक्षार्थियों से अलीगढ़ पुलिस ने की अपील है. निर्धारित वाहन पार्किंग में ही वाहन खड़े करने की अपील है. आज प्रथम पाली की सुबह 10 से 12 तक परीक्षा होगी.

Related Articles

Back to top button