हर्न‍िया से जूझ रहे नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, Lausanne Diamond League में 89.49 मीटर का थ्रो

पहले नंबर पर रहें ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, जिन्होंने अपने आखिरी थ्रो में भाले को 90.61 मीटर तक फेंका। इससे पहले नीरज का थ्रो 82.10 का रहा।

भारत के स्टार खिलाडी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने लुसाने डायमंड लीग 2024 में कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में किए गए अपने ही प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है। खबर है कि लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने आखिरी अटेम्प्ट में 89.49 मीटर का भाला फेंक कर जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। वह इस लीग में दूसरे नंबर पर रहे। उनका यह प्रदर्शन इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन

दरअसल, नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में 4 अटेम्प्ट तक चौथे नंबर पर डटे रहें, मगर आखिरी अटेंप्ट में इस हरियाणवी छोरे ने गजब का जैवलिन थ्रो किया। इस दौरान वहां मौजूद दर्शकों की निगाहें उन पर टिकी हुई थीं। उन्होंने जब जैवलिन थ्रो किया तो हाथ से छूटने के बाद वो भाला 89.49 मीटर दूर जाकर गिरा। इसके बाद नीरज चौथे नंबर से उछल कर सीधे दूसरे पर पहुंच गए।

डायमंड लीग में टॉप-3 जैवलिन थ्रोअर

पहले नंबर पर रहें ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, जिन्होंने अपने आखिरी थ्रो में भाले को 90.61 मीटर तक फेंका। इससे पहले नीरज का पहला थ्रो 82.10 मीटर का रहा। अपने पहले अटेम्प्ट के बाद वह तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 86.36 मीटर के थ्रो के साथ पहले स्थान पर रहे, जबकि जर्मनी के जूलियन वेबर 85.07 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। दूसरी ओर, ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.49 मीटर का विशाल थ्रो करके शीर्ष पर अपनी बढ़त बनाए रखी। जर्मनी के जूलियन वेबर ने भी 87.08 मीटर के थ्रो के साथ उन्हें कड़ी टक्कर देने की कोशिश की, जबकि नीरज तीसरे राउंड में 83.13 मीटर का थ्रो कर सके। यहां यूक्रेन के आर्टूर फेल्नर ने 83.38 मीटर के थ्रो करते हुए नीरज को चौधे नंबर पर धकेल दिया। नीरज ने चौथा थ्रो 82.34 मीटर का फेंका और अपनी स्थिति को बेहतर नहीं कर सके। हालांकि, 5वें राउंड के थ्रो में नीरज ने 85.58 मीटर का थ्रो किया और तीसरे नंबर पर आ गए थे। आखिरी में नीरज ने कमाल करते हुए दूसरा स्थान पा लिया।

सर्जरी करा सकते हैं Neeraj Chopra

गौरतलबा है कि अब अगले दो महीने तक नीरज चोपड़ा खेल से दूर रहेंगे। इस बीच हो सकता है कि वह सर्जरी भी करवाएं। पेरिस ओलंपिक के दौरान अपनी चोट की वजह से वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए थें।

Related Articles

Back to top button